पूर्व कप्तान रानी के उदाहरण ने मुझे कठिन समय में प्रेरित किया : अन्नू

 


बेंगलुरु, 13 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की स्टार फॉरवर्ड अन्नू ने सोमवार को अपने हॉकी करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का श्रेय पूर्व भारतीय कप्तान रानी और अपने पिता श्री राजपाल को दिया।

अन्नू को उम्मीद है कि वह न केवल अपने गुरुओं को गौरवान्वित करेंगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश के गौरव में भी योगदान देंगी क्योंकि वह आगामी एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2023 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।

अन्नू ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, मेरे पिता शुरू से ही इस बात पर अड़े थे कि मैं पेशेवर रूप से खेलूं। मैं खो खो खेलती थी, लेकिन जब मैं 2011 में सिरसा में एक खेल अकादमी में शामिल हुई, तो मुझे जूडो और हॉकी के बीच एक खेल को चयन करने के लिए कहा गया, मेरे पिता ने मुझे भारत की पूर्व कप्तान रानी के बारे में कहानियाँ सुनाईं, जो हरियाणा से ही हैं। मेरे पिता से उनके बारे में सुनने के बाद उन्होंने जो उदाहरण पेश किया, उससे मैं बहुत प्रभावित हुई और इसने मुझे तब से कठिन समय के दौरान प्रेरित किया है।''

अन्नू आजाद सिंह के अधीन प्रशिक्षण लेने के लिए 2013 में सिरसा में दो साल के कार्यकाल के बाद साई हिसार चली गईं। तब से उन्होंने कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप के साथ-साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीन संस्करणों में भाग लिया है। 9वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2019 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें जूनियर्स के कोर ग्रुप में स्थान दिलाया।

उन्होंने कहा, जब मैं बच्ची थी, तो स्कूल में मेरे द्वारा जीते गए पदकों को उपेक्षा की दृष्टि से देखा जाता था; पूरा समुदाय मेरी उपलब्धियों को बदनाम करने की कोशिश करता था। इसके बावजूद, मैं आभारी हूं कि मेरे पिता ने बाहरी शोर से उन्हें या मुझे परेशान नहीं होने दिया और इसके बजाय आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उस समय मेरी मां भी काफी बीमार थीं और मेरे लिए उनसे दूर रहना मुश्किल था; उस दौर से गुजरना पूरे परिवार के लिए मुश्किल था। हालांकि मैं कई बार रोती थी और हार मान लेती थी, लेकिन मेरे पिता ने हिम्मत नहीं हारी, यह सब उन्हीं का धन्यवाद है कि मैं यहां तक पहुंची हूं।''

अन्नू जापान के काकामिघारा में महिला जूनियर एशिया कप विजेता टीम की सदस्य थीं। उन्होंने 5 मैचों में 9 गोल के साथ अग्रणी स्कोरर रहीं। अन्नू का ध्यान अब एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2023 पर है, जो 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा। भारत को जर्मनी, बेल्जियम और कनाडा के साथ पूल सी में रखा गया है।

अन्नू ने कहा, पूरी टीम इस विश्व कप की तैयारी के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रही है। हमेशा ऐसे क्षेत्र होते हैं जहां हम सुधार कर सकते हैं; उदाहरण के लिए, मैं आगे की स्थिति में गेंद खोने के बाद उस पर कब्ज़ा हासिल करने पर काम कर रही हूं। मैं पिछले संस्करण में स्टैंडबाय थी, लेकिन अब मुझे मैदान पर अपना सब कुछ देने का अवसर मिलेगा और उम्मीद है कि देश को गौरवान्वित करूंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील