विश्व कप विजेता भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने बीसीसीआई मुख्यालय का दौरा किया

 


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। पहला दृष्टिबाधित महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मुख्यालय का दौरा किया है। बीसीसीआई अधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत कर उन्हें विश्व कप जीत की बधाई दी और आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को कहा कि यह एक गौरवपूर्ण क्षण था, जब पूरी टीम ने 19 दिसंबर को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय का दौरा किया और कोषाध्यक्ष रघुराम भट ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने टीम की कप्तान दीपिका टीसी, अन्य खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ से बातचीत की और बीसीसीआई में सभी की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने भी वर्चुअल माध्यम से टीम को संबोधित किया और बोर्ड की ओर से महिला टीम को उनके क्रिकेट दौरों के लिए किट और यात्रा सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने अपने बयान में कहा, “भारतीय महिला क्रिकेट इस समय एक विशेष दौर से गुजर रही है, जिसमें हरमनप्रीत और उनकी टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप जीता। दीपिका टीसी ने दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए आयोजित पहले महिला टी-20 विश्व कप में जीत हासिल की। ​​दीपिका और उनकी टीम का यह शानदार प्रदर्शन रहा है।”

बीसीसीआई के अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “यह दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और ऐसा क्षण है जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है। इसी तरह खिलाड़ी नई ऊंचाइयों को छूते रहें।”

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “मैं दीपिका और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं। यह देश के लिए गर्व का क्षण है और इससे देश भर के लाखों लोगों को प्रेरणा मिलेगी।”

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष रघुराम भट ने कहा, “बीसीसीआई मुख्यालय में पूरी टीम का स्वागत करना और उन्हें बधाई देना मेरे लिए गर्व का क्षण था। इस टीम ने जिस मानसिक दृढ़ता और जुझारूपन का प्रदर्शन किया है, उससे पूरा देश गौरवान्वित हुआ है। मैं एक बार फिर टीम और सहायक स्टाफ को देश को गौरव दिलाने के लिए बधाई देता हूं।”

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा, 2025 में महिला क्रिकेट ने अभूतपूर्व परिणाम हासिल किए हैं। मैं टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत के लिए दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं।

भारतीय टीम ने फाइनल में नेपाल को हरा जीता था टी-20 विश्व कपभारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए फाइनल में नेपाल को हराया था। खिताबी मुकाबले में नेपाल की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 114 रन बनाए थे। भारत के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य था, जिसे भारतीय टीम ने महज 12.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 117 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह