आईजीपीएल इनविटेशनल श्रीलंका: आखिरी होल पर बर्डी कर आर्यन आनंद शीर्ष पर कायम, दिग्गजों और युवा सितारों की कड़ी चुनौती

 




कोलंबो, 24 दिसंबर (हि.स.)। आईजीपीएल टूर के पहले सत्र के अंतिम टूर्नामेंट, आईजीपीएल इनविटेशनल श्रीलंका में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। दूसरे दिन उतार-चढ़ाव भरे खेल के बावजूद आर्यन रूपा आनंद ने शानदार वापसी करते हुए अंतिम होल पर बर्डी लगाई और 11-अंडर पार के कुल स्कोर के साथ बढ़त बनाए रखी।

दिन की शुरुआत में आर्यन ने पहले चार होल में दो बोगी गंवाईं, लेकिन इसके बाद उन्होंने धैर्य और संयम दिखाया। सातवें, 12वें, 15वें और 18वें होल पर बर्डी लगाकर उन्होंने 2-अंडर 69 का कार्ड खेला और लगातार दूसरे दिन लीड बरकरार रखी।

स्थानीय 17 वर्षीय गोल्फर काया दलुवाट्टे और भारत के अनुभवी खिलाड़ी एसएसपी चावरासिया 10-अंडर पार के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। काया ने शानदार खेल दिखाया, हालांकि 17वें होल पर ट्रिपल बोगी ने उन्हें अकेली बढ़त से दूर कर दिया। वहीं, चार बार डीपी वर्ल्ड टूर जीत चुके चावरासिया ने 66 का मजबूत राउंड खेला और खिताबी दौड़ में खुद को बनाए रखा।

जीव मिल्खा सिंह, जो यूरोपियन और जापान टूर के चार बार विजेता रह चुके हैं, 9-अंडर पार के साथ चौथे स्थान पर हैं। जीव ने अंतिम होल पर बर्डी का मौका गंवाया, लेकिन फिर भी वह लीडर से सिर्फ दो शॉट पीछे हैं। उन्होंने काया की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में इस स्तर का खेल काबिले-तारीफ है।

लीडरबोर्ड पर अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है। गगनजीत भुल्लर, चिराग कुमार, अमन राज और युवा प्रो वीर गणपति 8-अंडर पार के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। चिराग कुमार ने दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 8-अंडर 63 खेला, जिसमें उन्होंने नौ बर्डी लगाईं।

आईजीपीएल यूएई के विजेता करनदीप कोचर 9वें स्थान पर हैं, लेकिन वह भी लीड से सिर्फ चार शॉट पीछे हैं और अंतिम दिन खतरनाक साबित हो सकते हैं।

टूर्नामेंट जैसे-जैसे अंतिम दिन की ओर बढ़ रहा है, रॉयल कोलंबो गोल्फ क्लब में शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच सिर्फ तीन शॉट का अंतर है, जिससे खिताबी जंग बेहद रोमांचक हो गई है। अंतिम दिन सभी खिलाड़ी शॉटगन स्टार्ट के साथ एक ही समय पर मैदान में उतरेंगे, जहां पहले सत्र का चैंपियन तय होगा।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय