हाकी : नार्दर्न रेलवे ने के.डी. सिंह को दी मात

 




लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)।

हाकी लीग सीनियर मेन चैपिंयनशिप टूर्नामेंट में दो मैच खेल गये। पहले मैच में नार्दर्न

रेलवे ने के.डी सिंह स्टेडियम को 5-0 से मात दे दी। वहीं दूसरे मैच में गुरु गोविंद

सिंह स्पोर्ट्स कालेज ने कांटे की टक्कर में के.डी. सिंह बाबू सोसाइटी को 4-3 से हराया।

मो. शाहिद स्टेडियम

विजंयतखंड गोमतीनगर में आयोजित मैच में नार्दर्न रेलवे ने पहले हाफ में ही तीन गोल

दागकर काफी बढ़त बना ली। के.डी.एस की टीम पीछा करने की कोशिश करती रही गयी, लेकिन एक

भी गोल नहीं कर सकी। नार्दर्न रेलवे ने 11वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद पीछे

मुड़कर नहीं देखा। वहीं पहले हाफ में ही 12वें व 13वें मिनट में भी एक-एक गोल कर दिये।

इसके बाद दूसरे और तीसरे हाफ में भी नार्दर्न रेलवे ने एक-एक गोल किये। चौथे हाफ में

कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और नार्दर्न रेलवे की टीम 5-0 से मैच जीत लिया।

वहीं दूसरे मैच में

चौथे मिनट में ही गुरु गोविंद सिंह की टीम ने पहला गोल कर बढ़त बना ली, लेकिन केडी सिंह

की टीम ने आठवें मिनट में गोल दागकर बराबर कर लिया। इसके बाद के.डी सिंह बाबू ने

18वें मिनट में गोलकर बढ़त बना ली। जीजीएस ने 29वें मिनट में गोलकर पुन: बराबर कर लिया।

इसके बाद 30वें मिनट में केड़ी सिंह ने एक गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन 39 और 43वें मिनट

में जीजीएस की टीम ने एक-एक गोल कर मैच को 4-3 से जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / बृजनंदन यादव