हॉकी : लखनऊ ने सैफई को हराया, वाराणसी ने रामपुर को दी मात

 


लखनऊ, 14 फरवरी (हि.स.)। स्व. पं. राम औतार मिश्रा राज्य स्तरीय पुरुष हाॅकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाये। बुधवार को स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ ने सैफई के स्पोर्ट्स कालेज को हरा दिया।

पहला मैच स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई के बीच खेला गया। इसमें लखनऊ की टीम पहले हाफ में ही बढ़त बना ली। चौथे मिनट में लखनऊ की टीम ने पहला गोल किया। वहीं छठें मिनट में दूसरा गोल कर सैफई की टीम को दबाव में ला दिया। दूसरे हाफ में लखनऊ की टीम ने पुन: दो गोल किये, लेकिन सैफई के खिलाड़ियों ने भी एक गोलकर दिया। तीसरे हाफ में लखनऊ की टीम ने एक गोल किये, लेकिन सैफई की टीम दो गोल कर दी। चौथे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और लखनऊ की टीम 5-3 से मैच जीत गयी।

दूसरा मैच वाराणसी हास्टल और स्पोर्ट्स कालेज रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें वाराणसी की टीम ने रामपुर को 6-2 से हरा दिया। पहले हाफ में 15वें मिनट में रामपुर की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली, लेकिन दूसरे हाफ में वाराणसी की टीम ने दो गोल कर दिये, जबकि रामपुर की टीम ने एक गोल किया। दो टीमें दूसरे हाफ तक बराबर पर रहीं। तीसरे और चौथे हाफ में वाराणसी की टीम ने दो-दो गोलकर मैच को 6-2 से जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश