हाकी : लखनऊ ने झांसी को हराया, सशस्त्र सीमा बल को साई ने दी मात

 


लखनऊ, 15 फरवरी (हि.स.)। स्वर्गीय पं. राम औतार मिश्रा राज्य स्तरीय पुरुष हाकी प्रतियोगिता में दो लीग मैच खेले गये। इसमें स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ ने स्पोर्ट्स कालेज झांसी को हराकर दिया। वहीं एसएआई लखनऊ ने एसएसबी लखनऊ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

झांसी के स्पोर्ट्स हास्टल और गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर हुई। शुरु में झांसी की टीम ने छठें मिनट में ही एक गोल दागकर मनो वैज्ञानिक दबाव बना लिया। इसके बाद दूसरे हाफ में दोनों ही टीम बढ़त बनाने के लिए पसीने बहाती रही, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका। तीसरे हाफ में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद चौथे हाफ में 59वें मिनट में लखनऊ की टीम ने एक गोल कर दो-एक से मैच को जीत लिया और गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ की टीम सेमी फाइनल में प्रवेश कर गयी। साई लखनऊ और एसएसबी लखनऊ के बीच हुआ मैच एक तरफ रहा और साई की टीम ने मैच को 6-0 से जीत लिया। पहले हाफ में 15वें मिनट में साई की टीम ने एक गोल दाग दिया। इसके बाद दूसरे हाफ और तीसरे हाफ में भी एक-एक गोल दागे। चौथे हाफ में साई की टीम ने तीन गोल कर मैच को छह-शून्य से जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण