हाकी : झांसी की स्पोर्ट्स हास्टल ने एसएसबी लखनऊ को हराया
लखनऊ, 12 फरवरी (हि.स.)। स्वर्गीय राम औतार मिश्रा राज्य स्तरीय पुरूष हाकी प्रतियोगिता की शुरूआत खेल निदेशक डा. आर.पी. सिंह ने किया। पहले दिन तीन मैच हुए। इसमें स्पोर्ट्स हास्टल झांसी ने एसएसबी लखनऊ को 2-1 से हरा दिया।
पहला मैच स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ और स्पोर्ट्स हास्टल रामपुर के बीच हुआ। छठे मिनट में ही लखनऊ की टीम ने एक गोल दागकर बढ़त बना ली। लखनऊ की टीम ने पहले हाफ में दो गोल किये। रामपुर की टीम कोशिश करती रही, लेकिन कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में भी लखनऊ की टीम ने दो गोल दागकर मनो वैज्ञानिक बढ़त बना ली। तीसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, जबकि चौथे हाफ में पुन: दो गोलकर लखनऊ की टीम ने 6-0 से मैच को जीत लिया। दूसरे मैच में साई लखनऊ ने गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ को 5-3 से हराया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कसम-कस चलता रहा। पहले मिनट में ही गुरु गोविंद सिंह की टीम ने एक गोलकर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली, लेकिन साई ने आठवें और 15वें मिनट में एक-एक गोल दागकर पहले हाफ में ही बढ़त बना ली। इसके बाद दूसरे हाफ में गुरु गोविंद सिंह ने एक गोल दागकर बराबरी कर ली। तीसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। चौथे हाफ में साई ने तीन गोल किये, जबकि जी.जी.एस ने एक गोल किये। वहीं तीसरे मैच में स्पोर्ट्स हास्टल झांसी ने एसएसबी लखनऊ को 2-1 से हरा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/उपेंद्र/बृजनंदन