हाॅकी : बदायूं को गाजीपुर ने हराया, झांसी ने आजमगढ़ को दी मात
लखनऊ, 05 नवम्बर (हि.स.)। पद्मश्री पं. जमन लाल शर्मा सब जूनियर हाॅकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन सात मैच खेले गये। इस मैच में बालकों में खूब उत्साह देखने को मिला। विजय के लिए सबने जमकर पसीने बहाए। गाजीपुर ने जहां बदायूं पर आसान जीत दर्ज की। वहीं कड़े मुकाबले में झांसी ने आजमगढ़ को 5-4 से मात दे दी।
बदायूं के खिलाफ गाजीपुर की टीम ने सातवें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। इसके बाद लगातार गोल करते रहे और 45वें मिनट तक नौ गोल कर दिए। बदायूं की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी। गाजीपुर ने मैच को नौ-एक से जीत लिया। वहीं प्रतापगढ़ की टीम ने सहारनपुर को दो-एक से मात दे दी। प्रतापगढ़ की टीम ने दूसरे मिनट में ही पहला गोल कर दिया। इसके बाद आठवें मिनट में दूसरा गोल कर दिया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और प्रतापगढ़ ने दो-शून्य से मैच को जीत लिया। एसबीएचए गाजीपुर की टीम ने शूट आउट में प्रयागराज को तीन-दो से मात दे दी। कौशाम्बी की टीम ने गोंडा को शूट आउट में 4-1 से हराया। बीएचयू ने सीतापुर को शूट आउट में 5-4 से मात दे दी। मेरठ ने बलरामपुर की टीम को चार-शून्य से मात दी। वहीं प्रतापगढ़ ने सहारनपुर को दो-शून्य से हराया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप