हिमनिश ने की धुआंधर बल्लेबाजी, डीपीएस ने जीता मैच
लखनऊ, 16 नवम्बर (हि.स.)। कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल, जानकीपुरम ने सेंट्रल एकेडमी को हरा दिया। इस मैच में हिमनिश ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाये। वहीं दूसरे मैच में कर्नल एसएन मिश्र मेमोरियल स्कूल ने देव पब्लिक स्कूल को छह विकेट से हरा दिया।
डीपीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 184 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शुभ ने चार चौका के सहारे 23 रन बनाये। वहीं मानस ने 35 रन का योगदान दिया, जबकि हिमनिश ने 10 चौका के सहारे 48 बाल में 74 रन बनाये। आर्यन रावत ने 33 रन का योगदान दिया। वहीं सेंट्रल एकेडमी की पूरी टीम 38 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गयी और दिल्ली पब्लिक स्कूल ने 146 रन से मैच को जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में डीएवी पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाये, जबकि कर्नल एसएन मिश्रा पब्लिक स्कूल ने चार विकेट खोकर ही 82 रन बना लिये और मैच को छह विकेट से जीत लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण