हीरो हॉकी इंडिया लीग 2026: शराची बंगाल टाइगर्स की दमदार वापसी, तमिलनाडु ड्रैगन्स को 5-3 से हराया
रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। डिफेंडिंग चैंपियन शराची बंगाल टाइगर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग 2026 (पुरुष) में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकॉर्ड तमिलनाडु ड्रैगन्स को 5-3 से पराजित किया। मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान जुगराज सिंह ने हैट्रिक जमाकर टीम की जीत की नींव रखी। इस अहम जीत के साथ बंगाल टाइगर्स अंक तालिका में सातवें स्थान से छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
मैच की शुरुआत से ही टाइगर्स ने आक्रामक रुख अपनाया। 11वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक को जुगराज सिंह ने गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ में ड्रैगन्स ने बराबरी की कोशिश की, लेकिन बंगाल की मजबूत डिफेंस के आगे वे सफल नहीं हो सके।
तीसरे क्वार्टर में टाइगर्स का दबदबा साफ नजर आया। 33वें मिनट में सुखजीत सिंह ने बेहतरीन फील्ड गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। हालांकि 36वें मिनट में अद्रोहित एक्का ने पेनल्टी कॉर्नर से ड्रैगन्स के लिए गोल किया, लेकिन इसके बाद जुगराज सिंह ने लगातार दो गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और स्कोर 4-1 तक पहुंचा दिया।
अंतिम क्वार्टर में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने जोरदार वापसी करते हुए थॉमस सोर्सबी और ब्लेक गोवर्स के जरिए दो गोल किए, जिससे मुकाबला रोमांचक हो गया। हालांकि 55वें मिनट में अभिषेक ने पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार डिफ्लेक्शन से गोल कर टाइगर्स की जीत सुनिश्चित कर दी।
इस तरह शराची बंगाल टाइगर्स ने 5-3 से मुकाबला अपने नाम कर लीग में अपनी दावेदारी मजबूत की और खिताब की उम्मीदों को बरकरार रखा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय