पेरिस ओलंपिकः बैडमिंटन में भारत को झटका, प्री क्वार्टर फाइनल में हारीं पीवी सिंधु
नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को निराशाजनक हार झेलनी पड़ी है। सिंधु की हार से बैडिंटन में पदक की भारतीय आस को झटका लगा है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार शाम को खेले गए बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में चीन के हे बिंग जिओ ने स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु को हरा दिया है। जिओ ने सिंधु को सीधे सेटों में 21-19 और 21-14 से परास्त किया। इस हार के साथ ही सिंधु का ओलंपिक 2024 में सफर समाप्त हो गया है।
राउंड ऑफ 16 मैच की शुरुआत से ही चीन की खिलाड़ी हे बिंग जिओ की तेजी सिंधु पर भारी पड़ रही थी। हालांकि पहले राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिरकार जिओ ने पहला राउंड 21-19 से अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे राउंड में तो सिंधु की कई गलतियों को जिओ ने प्वाइंट में तब्दील किया और यह राउंड 21-14 से जीत लिया। इस जीत के साथ हे बिंग जिओ ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है।
बतादें कि पीवी सिंधु ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में चीन के हे बिंग जिओ को ही हराकर कांस्य पदक जीता था।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय / प्रभात मिश्रा