अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए तरस रहा कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम

 




-तीन साल पहले न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था अंतिम अन्तरराष्ट्रीय मैच

कानपुर, 28 मई (हि.स.)। उत्तर भारत का प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम कहा जाने वाला ग्रीन पार्क ऐतिहासिक विरासत और दिग्गजों का गढ़ होने के बावूजद स्टेडियम में कई सालों से क्रिकेट मैच आयोजित नहीं हुआ। यहां पर अंतिम बार अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नवम्बर 2021 में भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच खेला गया था जो टेस्ट मैच था। वहीं साल 2009 से ग्रीनपार्क स्टेडियम में निर्माण कार्य में लगभग 70 से 75 करोड रुपये शासन की ओर से खर्च किए जा चुकें हैं। अब यहां पर मैच न मिलने से स्टेडियम ठूंठ बना खड़ा हुआ है। इससे क्रिकेट समर्थकों को भी निराशा होती है। ऐसे में शहर की जनता के मन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि आखिर ग्रीन पार्क में अब मैच क्यों नहीं होते जबकि पास ही लखनऊ शहर के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच होते रहते हैं।

ग्रीन पार्क स्टेडियम खेल विभाग के अंतर्गत आता है। मैचों के आयोजन में यूपीसीए की अहम भूमिका होती है। दोनों के बीच आंतरिक तौर पर कई टकराव भी सामने आ चुकें हैं जिनका खामियाजा क्रिकेट समर्थकों को भुगतना पड़ रहा है। सीधे तौर पर खेल विभाग या यूपीसीए के अधिकारियों ने मैच न आयोजित होने के सवालों पर चुप्पी साध रखी है।

ग्रीन पार्क के स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में फुटबॉल से लेकर वॉलीबाल के लोकल मैच तो खूब आयोजित होते हैं लेकिन मुख्य क्रिकेट स्टेडियम पर केवल चुनिन्दा मैच ही आयोजित हो पा रहें हैं। इसके पीछे का विवाद मैदान आवंटन को लेकर भी माना जाता है और कुछ लोग इसे यूपीसीए के पदाधिकारियों की उदासीनता मान रहे हैं।

आगे निकल गया इकाना स्टेडियम

उल्लेखनीय है कि साल 2017 से पहले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच मिलना आसान माना जाता था। राज्य में ही अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम होने के चलते ग्रीन पार्क पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का ज्यादा ध्यान रहता था। साल दो साल में ग्रीन पार्क में मैच जरूर होते थे लेकिन 2017 से सब बदल गया। इसकी एक बड़ी वजह लखनऊ का इकाना स्टेडियम माना जा रहा है। साल 2017 में बनकर तैयार हुआ ज्यादा दर्शक क्षमता वाला इकाना स्टेडियम काफी अत्याधुनिक है। पहले मैच के बाद से ही पिछले पांच वर्षों में इकाना में तोबड़तोड़ मैच हो चुके हैं। दर्शक क्षमता और रेवेन्यू के लिहाज से इकाना के आगे ग्रीन पार्क पिछड़ा हुआ देखा जाता है।

ग्रीन पार्क में मैच न होने की अहम वजह

अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे अरविंद सोलंकी ने बताया कि ग्रीन पार्क में मैच न होने की एक बड़ी वजह टेक्नोलॉजी के मामले में स्टेडियम का पिछड़ना माना जाता है। देश के अन्य स्टेडियमों में जिम से लेकर हाईटेक ड्रेसिंग रूम्स, अत्याधुनिक लाइटिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं, उनके मुकाबले ग्रीन पार्क में ये सुविधाएं काफी कम पड़ जाती हैं। इन सबके बीच एक बड़ी समस्या खिलाड़ियों के ठहरने के लिए मानकों के अनुरूप हाईटेक होटल का न होना भी है। यूपीसीए के पदाधिकारी भी दबे मुंह इन कमियों को स्वीकार करते हैं। रणजी क्रिकेट खिलाड़ी रहे जफर आलम का कहना है कि स्टेडियम को लेकर यूपीसीए आधुनिकता के दावे तो कर रहा है लेकिन ग्रीनपार्क को आईपीएल और अन्तरराष्ट्रीय मैच नहीं मिलते।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/दिलीप