मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में प्रैस इलैवन ने शिवसेना को 22 रनों से दी मात
जम्मू, 10 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई और प्रैस क्लब के बीच बुधवार को नगरोटा खेल मैदान पर खेले गए 20-20 ओवर के एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में प्रैस इलैवन ने शिवसेना पर 22 रनों से जीत दर्ज की।
प्रैस क्लब के कैप्टन नवीन कौल ने टास जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 182 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया जबकि शिवसेना की पूरी टीम 160 रन पर सिमट गई। शिवसेना के ओपनिंग बालर सन्नी ने बेहतरीन बालिंग करते हुए पहले 5 ओवरों में दो विकेट झटके तथा बल्लेबाजों को बांधे रखा मगर उसके बाद प्रैस इंक्लेव के बल्लेबाजों ने बढ़िया बैटिंग करते हुए 182 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।
वहीं बल्लेबाजी में शिवसेना की शुरुआत काफी खराब रही। प्रैस इंक्लेव के गेंदबाजों ने कप्तान मनीश साहनी समेत पहले चार बल्लेबाजों को सस्ते में चलता किया। प्रैस क्लब की तरफ से तेजस ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि शिवसेना की तरफ से नितिन ने 60 रन बनाए। तेजस को मैन आफ दी मैच तथा प्रैस क्लब के कैप्टन नवीन कौल को विनर ट्राफी से सम्मानित किया गया। प्रैस क्लब के विकेट कीपर मोहित शर्मा ने बेहतरीन कीपिंग करते हुए सबका दिल जीता।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान