टी 20 विश्व कप टीम में न चुने जाने पर फ्रेजर-मैकगर्क ने कहा- अभी राष्ट्रीय टीम में जगह पाने की काबिलियत हासिल नहीं की

 




नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने ऑस्ट्रेलिया की टी 20 विश्व कप टीम में न चुने जाने पर कहा कि उन्हें लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार फॉर्म के बावजूद उन्होंने अभी राष्ट्रीय टीम में जगह पाने की काबिलियत हासिल नहीं की है।

फ्रेजर-मैकगर्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए छह मैचों में 233.33 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं, जिससे पूर्व खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके चयन की मांग की थी, लेकिन उन्हें अगले महीने अमेरिका और कैरेबिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया।

22 वर्षीय विक्टोरियन ने द विलो टॉक पॉडकास्ट को बताया, डेढ़ महीने पहले तो मैं तस्वीर में भी नहीं था। इससे मुझे बहुत ज़्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि मैं इस स्थिति में नहीं था.... मुझे लगे कि मैंने अभी तक यह सब अर्जित किया है। विश्व कप, आईपीएल और फ्रैंचाइजी क्रिकेट से बहुत अलग है।

कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लेखकों ने फ्रेजर-मैकगर्क को बाहर किए जाने पर दुख जताया है क्योंकि 15 सदस्यीय टीम में कई खिलाड़ी फिटनेस या फॉर्म की समस्याओं से जूझ रहे हैं।

लेकिन युवा बल्लेबाज ने कहा कि डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड तीनों प्रारूपों में हमारे अब तक के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं और कप्तान मिशेल मार्श जैसे शीर्ष क्रम में फिट होना मुश्किल था।

उन्होंने कहा, मैं वास्तव में खुद को पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख सकता, क्योंकि टिम डेविड, कैमरन ग्रीन और इस तरह के लोगों के साथ हम वहां काफी हद तक तैयार हैं। मैं इस बारे में इसी तरह सोचता हूं।

फ्रेजर-मैकगर्क ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेलने से लेकर अब तक एक लंबा सफर तय किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील