फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त घुड़सवारी प्रशिक्षक टोनी डेनियल पहुंचे भोपाल

 




- मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों को सिखा रहे हैं शो जम्पिंग की बारीकियां

भोपाल, 15 फरवरी (हि.स.)। फ्रांस के ख्याति प्राप्त घुड़सवारी प्रशिक्षक टोनी डेनियल गुरुवार को भोपाल पहुंच गये हैं और उन्होंने यहां मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करना प्रारंभ कर दिया है। टोनी 5-स्टॉर लेवल के खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने फ्रेंच राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। ओलम्पिक लेवल के प्रशिक्षक टोनी डेनियल भोपाल में आगामी 22 फरवरी तक रहेंगे और अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी विकास खराड़कर ने दी।

उन्होंने बताया कि मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। खिलाड़ियों की उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए अत्याधुनिक प्रशिक्षण के लिए टोनी डेनियल को भोपाल बुलाया है।

उल्लेखनीय है कि अकादमी के स्टॉर खिलाड़ी राजू सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 09 और राष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक पदक अर्जित किये हैं। अकादमी के खिलाड़ी फराज खान और भोलू परमार भी लगातार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश को गौरान्वित कर रहे हैं। हाल ही में आयोजित एशियन गेम्स में अकादमी की पूर्व खिलाड़ी सुदीप्ति हजेला ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को स्वर्णिम सफलता दिलायी थी।

मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी ने अभी तक 44 अंतरराष्ट्रीय पदक और राष्ट्रीय स्तर पर 176 पदक जीतकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। वर्तमान में अकादमी 26 खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षण के लिए 28 घोड़े हैं, जिसमें से 07 विदेशी नस्ल के घोड़े और दो थोरोग्बड नस्ल और 06 हाई परफार्मेन्स खिलाड़ी हैं, जो कि आगामी एशियाई चैम्पियनशिप 2025 थाईलैण्ड व एशियन गेम्स 2026 जापान एवं ओलम्पिक गेम्स 2028 अमेरिका की तैयारी कर रहे हैं।

विदेशी घुड़सवारी प्रशिक्षक टोनी डेनियल के भोपाल पहुंचने पर मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ ने बताया कि इस प्रशिक्षण से अकादमी के खिलाड़ियों को निकट भविष्य में बहुत लाभ होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात