फॉर्मूला-ई और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच हुआ तीन साल का मीडिया करार
भारतीय उपमहाद्वीप में फॉर्मूला-ई रेसों का लाइव प्रसारण करेगा सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया
मुंबई, 10 अप्रैल (हि.स.)। फॉर्मूला-ई और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने आज भारतीय उपमहाद्वीप में सभी फॉर्मूला-ई रेसों को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव पर लाइव प्रसारित करने के लिए एक तीन साल की नई मीडिया साझेदारी की घोषणा की।
एसपीएनआई टेलीविजन पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर चैंपियनशिप के दसवें सीजन की सभी रेसों का प्रसारण करेगा। फैंस इस सीजन के सभी प्रैक्टिस सेशंस के साथ-साथ क्वालीफाइंग और रेस को एसपीएनआई के ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे।
इस अवसर पर राजेश कौल (मुख्य राजस्व अधिकारी-वितरण एवं अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय और हेड खेल व्यवसाय, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने कहा, हम सभी फॉर्मूला-ई रेस को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित करने के लिए अपनी बहु-वर्षीय साझेदारी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। फॉर्मूला-ई को भारत में मोटरस्पोर्ट्स फैंस के बीच जोरदार प्यार और समर्थन प्राप्त है और हमें उम्मीद है कि उभरते सितारे- जेहान दारूवाला के शामिल होने के साथ यह और बढ़ेगा। फॉर्मूला-ई दुनिया में मोटरस्पोर्ट्स रेसिंग का भविष्य है और हमें विश्वास है कि मजबूत भारतीय कनेक्शन भारत में खेल प्रेमियों से अधिक प्यार हासिल करेगा।
मुख्य मीडिया अधिकारी, फॉर्मूला ई आरती डबास ने कहा, उत्साही, विविध और युवा खेल प्रशंसकों के साथ, भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण ग्रोथ मार्केट है। ऐसे में, हम इस विकास को सुपरचार्ज करने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ मिलकर खुश हैं। यह साझेदारी गारंटी देती है कि भारतीय फैंस को फॉर्मूला-ई कंटेंट तक की अद्वितीय पहुंच का आनंद मिलेगा। इसमें सोनी के लिनियर और डिजिटल चैनलों पर हर रेस का लाइव कवरेज शामिल है, जिसमें रूकी ड्राइवर और स्थानीय फेवरिट जेहान दारूवाला और उनकी घरेलू टीम- महिंद्रा शामिल हैं, जो पहले सीजन से ही फॉर्मूला-ई का हिस्सा रहे हैं।
जेहान दारुवाला (मासेराती एमएसजी रेसिंग) ने कहा, “मैं अपने फॉर्मूला-ई रेसिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं। यह जानते हुए कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के माध्यम से मेरे पीछे एक बड़ा और भावुक फैन है, मैं अपने सफर के लिए रोमांचित हूं। मासेराती एमएसजी रेसिंग में शामिल होना एक सपने के सच होने जैसा है, और मैं टीम और घरेलू और दुनिया भर के फैंस के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
पिछले साल रोम में हाई-ऑक्टेन रेसिंग के बाद फॉर्मूला-ई 13 और 14 अप्रैल 2024 को मिसानो वर्ल्ड सर्किट मार्को साइमनसेली में अपनी छाप छोड़ेगा। बहुप्रतीक्षित रेसिंग ड्राइवर एजुकेशन प्रोग्राम और टूर्नामेंट- एनएक्सटी जेन कप युवाओं के लिए एक अवसर दे रहा है। फॉर्मूला-ई के विश्व स्तरीय ड्राइवरों के एक ही जैसी सर्किट पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पुरुष और महिला प्रतिभाएं इस सप्ताह मिसानो में शुरू होंगी।
एबीबी एफआईए फॉर्मूला-ई वर्ल्ड चैंपियनशिप के सीजन 10 में 11 रेस टीमें 10 प्रमुख शहरों में 16 रेसों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इसमें मिसानो (इटली) और शंघाई का डेब्यू भी शामिल है। इन नए स्थानों के साथ-साथ चैंपियनशिप 20 और 21 जुलाई 2024 के वीकेंड में लंदन में सीजन के समापन से पहले मैक्सिको सिटी, दिरियाह, साओ पाउलो, मोनाको, बर्लिन और पोर्टलैंड में वापसी करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील