फुटबाल : उप्र पुलिस ने लखनऊ यूथ क्लब को दी मात

 


लखनऊ, 15 जुलाई (हि.स.)। चौक स्टेडियम में चल रहे फुटबाल लीग मैच में

सोमवार को दो मैच खेले गये। पहले मैच में यूपी प़ुलिस ने यूथ क्लब को बुरी तरह हरा

दिया। वहीं डीसीए क्लब और अलीगंज वारियर क्लब के बीच मैच कांटे का रहा और ड्रा हो

गया।

चौक स्टेडियम में पहला मैच उप्र पुलिस

और लखनऊ यूथ क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में शुरू से ही उप्र पुलिस हावी रही।

उप्र पुलिस की ओर से पहला गोल तीसरे मिनट में ही शाबाज खाने ने किया। इसके बाद गोल

करने का एकतरफा सिलसिला जारी रहा। सातवें मिनट में अतुल ने गोल किया। शाबाज ने

सबसे अधिक तीसरे मिनट, 13वें मिनट, 15वें मिनट, 40वें मिनट और 42वें मिनट में गोल

किये। उप्र पुलिस की टीम ने कुल नौ गोल किये, जबकि लखनऊ यूथ क्लब की टीम एक भी गोल

नहीं कर पायी। इस मैच में उप्र पुलिस ने लखनऊ यूथ क्लब को 9-0 से हरा दिया।

वहीं दूसरा मैच डीसीए क्लब और अलीगंज वारियर क्लब के

बीच हुआ। यह मैच कांटे का रहा और तीसरे हाफ तक दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ

गोल नहीं कर सकीं। चौथे हाफ में 41वें मिनट अलीगंज वारियर क्लब की ओर से विशाल ने गोल

कर दिया, लेकिन अंतिम समय में 59वें मिनट में डीसीए क्लब की ओर से अभिषेक ने एक

गोल कर बराबरी कर दिया और यह मैच ड्रा हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा