फुटबाल : गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज ने किया खिताब पर कब्जा
लखनऊ, 23 जनवरी (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज और टेचट्रो क्लब के मध्य खेला गया। इसमें गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेचट्रो को तीन-शून्य से मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
शुरू में दोनों के बीच कांटे का टक्कर रहा। दोनों ही टीमें गोल करने के लिए ठंड में पसीने बहा रही थी, लेकिन गुरु गोविंद सिंह की तरफ से शाहिद ने पहला गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद टेचट्रो की टीम गोल करने के लिए प्रयास कर ही रही थी कि शाहिद ने ही दूसरा गोल भी कर दिया।
इसके बाद गुरु गोविंद सिंह की टीम मनोवैज्ञानिक ढंग से भी टेचट्रो पर हावी हो गयी और तीसरा गोल गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज के छोटू पटेल ने कर दिया। इस मैच में टेचट्रो की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी और गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज ने इस मैच को 3-0 से जीत कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित