यूपी स्टेट शूटिंग में दो स्वर्ण सहित आठ पदक जीतने वाले संजय कुमार शर्मा का किया गया सम्मान

 


लखनऊ, 21 जुलाई (हि.स.)। हाल ही में दिल्ली में हुई 47वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण सहित आठ पदक जीतकर अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित करने वाले संजय कुमार शर्मा (एडिशनल एसपी) को रविवार को सम्मानित किया गया।मॉडर्न अकादमी में स्थित एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में शाम को आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि इंजी.योगेश कुमार (निदेशक-कामर्शियल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. डीके सिंह (संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ) थे। संजय कुमार शर्मा ने नई दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हाल ही में गत 5 जुलाई से 14 जुलाई 2024 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक जीते थे। उन्होंने 25 मीटर .32 बोर सेंटर फायर, 50 मीटर .22 बोर फ्री पिस्टल, 25 मीटर .22 बोर स्टैंडर्ड पिस्टल एवं 10 मीटर .177 एयर पिस्टल में प्रतिभाग करते हुए यह सफलता हासिल की।

अतिथिगण ने संजय कुमार सिंह का माल्यार्पण करते हुए उनका सम्मान किया और यह कामना की कि वह आगे भी ऐसे शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने की। वहीं अतिथिगण का सम्मान एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डाॅ. आनन्द किशोर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल, फिटनेस एक्सपर्ट अभिषेक सिंह व अंतर्राष्ट्रीय तैराकी खिलाड़ी गरिमा कपूर भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / दिलीप शुक्ला