ईगल आई शूटिंग अकादमी ने झटके 11 पदक
प्रयागराज, 17 अक्टूबर (हि.स.)। ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के निशानेबाजों ने 24वीं उत्तर प्रदेश राज्य इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण, चार रजत एवं तीन कांस्य सहित 11 पदक जीते।
अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल व राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि 10 से 13 अक्टूबर तक भविष्य पब्लिक स्कूल, हापुड़ में आयोजित चैंपियनशिप में सूर्यवर्धन, मुबस्सिर खान, शुभांकर वार्ष्णेय व संकल्प केशरवानी ने स्वर्ण, सार्थक सोमवंशी, खुशबू राजपूत, मुबस्सिर खान व क्रिस यादव ने रजत और गुरजोत, अगस्त्या शुक्ला एवं श्रेष्ठपाल ने कांस्य पदक जीता। इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के अलावा ईशान त्रिपाठी अनंत चतुर्वेदी, आर्यन पांडेय, विहान, प्रभदीप और अधिरा सिंह ने 20 अक्टूबर से नई दिल्ली में होने वाली प्री नेशनल चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है। प्रतियोगिता में लगभग 2200 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र