गौरव का अर्ध शतक नहीं जीता सका द्रोण को, स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने जीता मैच
लखनऊ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिवीजन में स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने द्रोण एकेडमी को 59 रन से हरा दिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब द्रोण के आल राउंडर गौरव सिंह को दिया गया, जिन्होंने 61 रन बनाते हुए एक विकेट भी चटकाए। वहीं मल्टी फैकेल्टी प्रोफेशनल ने सार स्पोर्ट्स ग्रुप को 177 रन से मात दे दी।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आकाश मात्र छह रन पर आउट हो गये, वहीं अभय ने 49 रन का योगदान दिया, जबकि प्रथुल मेहता ने 24 रन बनाये। वहीं द्रोण क्रिकेट एकेडमी की टीम 113 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने 59 रन से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज यजन सिंह ने 22 रन का योगदान दिया, जबकि गौरव सिंह ने सात चौका और दो छक्के की मदद से 70 बाल पर 61 रन बनाये। दूसरे मैच में मल्टी फैकेल्टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 73 रन मो. फैजल ने बनाया, वहीं सार स्पोर्ट्स की टीम 114 रन पर ही पवेलियन लौट गयी और मल्टी फैकेल्टी ने मैच को 177 रन से जीत लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम