आरपीएफ और आरएसओ को मिली जीत
--डीआरएम कप अंतर विभागीय क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप
प्रयागराज, 29 मार्च (हि.स.)। आरपीएफ और आरएसओ ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर डीआरएम कप अंतर विभागीय क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में पूरे अंक प्राप्त किये।
डीएसए मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में आरपीएफ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन (योगेंद्र पाल सिंह 94, अमित द्विवेदी 33, संजय यादव 26, शैलेंद्र यादव 22, वरुण कुमार, अभिषेक एवं संतु एक-एक विकेट) बनाकर मैकेनिकल विभाग को 20 ओवर में चार विकेट पर 198 रन (सचिन 85, वरुण कुमार चौबे 38, शेखर कश्यप 33, प्रीतम 22 नाबाद, अमन 2-29, संजय यादव व लोकेंद्र एक-एक विकेट) पर समेट दिया। योगेंद्र पाल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में आरएसओ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 225 रन (हैरी बदन व अमित सिंह 57-57, पंकज 29 नाबाद, अभिषेक दुबे 23, विपिन कुमार 22, परवेज़ अहमद 2-40) बनाकर मेडिकल विभाग को 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन (परवेज अहमद 60, अखिलेश कुमार 19 नाबाद, केशव तिवारी 3-28, आशीष बिंद 2-19) पर सीमित किया। केशव तिवारी को उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सा निदेशक एसके हांडू ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम