डॉ के.पी. भट्ट मेमोरियल पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

 


नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। सत्यवती महाविद्यालय ने अपने पूर्व यशस्वी प्राचार्य डॉ के.पी. भट्ट की स्मृति में पुरुष बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर सीपीडीएचई (दिल्ली विश्वविद्यालय) की निदेशक डॉ गीता सिंह रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के चेयरमैन प्रो.दयाशंकर तिवारी मौजूद रहे। इस दौरान भट्ट साहब के परिवार के सदस्य भी विशेष रूप से आमंत्रित थे।

कार्यक्रम के आरंभ में भट्ट जी की मूर्ति का अनावरण महाविद्यालय के चेयरमैन प्रो.दयाशंकर तिवारी और प्राचार्या प्रो. अंजू सेठ ने किया। उसके पश्चात देवभूमि समूह द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति कर भट्ट जी को याद किया गया। कार्यक्रम में भट्ट जी से संबंधित स्मारिका का भी विमोचन हुआ।

इसी क्रम में चेयरमैन,प्राचार्या, डॉ.गीता सिंह, एच.ल. सूरी, प्रो. राज रानी शर्मा, डॉ.रेखा शर्मा, के.एल. गुप्ता,अमिताभ भट्ट,नीरज चमोली ने भट्ट जी के बारे में अपने विचार रखें।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सत्यवती महाविद्यालय (प्रातः) और पीजीडीएवी(सांध्य) के बीच खेला गया। जिसमें सत्यवती महाविद्यालय(प्रातः) ने 25-17, 25-16 से जीत दर्ज की।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील