डीपीएस नेशनल बॉस्केटबाल पर बंगलूरू दक्षिण का कब्जा

 


प्रयागराज, 25 नवम्बर (हि.स.)। बंगलूरू दक्षिण ने वसंज कुंज को 68-38 अंक से हराकर डीपीएस गर्ल्स नेशनल बॉस्केटबाल टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी में शनिवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में विजेता टीम की तरफ से प्रमुख स्कोरर आध्या (23) और दृष्टि (22) रहीं जबकि पराजित टीम की साहिरा (10) और मिली (03) प्रमुख स्कोरर रही। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में बंगलूरू दक्षिण ने गुरूग्राम को 39-05 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में वसंतकुंज ने नोएडा को 84-64 से हराया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में नोएडा ने गुरूग्राम को 56-44 से हराया। क्वार्टर फाइनल में वसंत कुंज ने जालंधर को, नोएडा ने रानीपुर को, बेंगलुरु दक्षिण ने लखनऊ को और गुरुग्राम ने नुमालीगढ़ को पराजित किया। मैचों में आशीष कुमार, विपिन खत्री, ऋषभ देव, विशाल चंद्रा, शुभम, निकिता यादव, मुस्कान वर्मा ने निर्णायक का दायित्व निभाया।

मुख्य अतिथि मेजर जनरल अरविंद चौहान (जनरल कमांडिंग ऑफिसर, 4 इंफैंट्री डिवीजन) ने पुरस्कार वितरित किये। नोएडा की माही त्रिपाठी को प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। विद्यालय की अध्यक्ष सोनू सिंह ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. सुजाता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन स्पोर्ट्स टीचर स्वाति सिंह ने किया। प्रतियोगिता में अध्यापिका शुभ्रा अग्रवाल और संचल एवं खेल प्रशिक्षकों विनोद कुमार, मशरूफ, शाहबाज, आकाश, आशीष और शुभम का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित