दून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग : राव स्पोर्टिंग, ब्रदर्स और एथ्री स्पोर्ट्स की शानदार जीत
देहरादून, 17 दिसंबर (हि.स.)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए तीन मुकाबलों में राव स्पोर्टिंग क्लब, ब्रदर्स क्लब और एथ्री स्पोर्ट्स क्लब ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
डीआईएमएस यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में राव स्पोर्टिंग क्लब ने तिरूपति क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया। तिरूपति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए, जिसमें हर्षवर्धन सिंह (58) और आदित्य चक्रवर्ती (32) ने उपयोगी योगदान दिया। राव स्पोर्टिंग के उत्कर्ष पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। जवाब में राव स्पोर्टिंग ने 22.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 180 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्कर्ष पांडे (57) और अनुराग (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारियों ने जीत आसान बनाई।
जीडी गोयंका क्रिकेट ग्राउंड पर ब्रदर्स क्लब ने महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी को 96 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी कर 35.3 ओवर में 222 रन बनाए, जिसमें रजत शर्मा (87), आदित्य तोमर (39) और गौरव चौधरी (36) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। महाकाल की टीम इसके जवाब में 33.3 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। ब्रदर्स के आदित्य तोमर और गौरव चौधरी ने 3-3 विकेट लिए।
आयुष क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड-1 पर एथ्री स्पोर्ट्स क्लब ने श्री सिद्धिविनायक क्रिकेट एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया। सिद्धिविनायक की पूरी टीम महज 7.3 ओवर में 19 रन पर ढेर हो गई, जिसमें कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। एथ्री के रमन सिंह ने 6 और रंजीत मान ने 4 विकेट झटके। एथ्री स्पोर्ट्स ने 2.2 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। लीग में रोमांच बरकरार है और आने वाले मुकाबले और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार