दिव्यांशु ने की धुआंधार बल्लेबाजी, हिन्दुस्तान फायर ने जीता मैच

 




लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.)। तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिन्दुस्तान फायर क्लब ने फोरेसिंक क्रिकेट क्लब को 195 रन से हरा दिया। इस मैच में हिन्दुस्तान के आल राउंडर दिव्यांशु सिंह ने 49 बाल पर 64 रन बनाये।

हिन्दुस्तान फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज नमन तिवारी ने चार विकेट गवांकर 26 रन का योगदान दिया। वहीं सूर्यांश राय ने 23 रन बनाये, जबकि भाव सेठ ने 27 रन बनाये। वहीं दिव्यांशु सिंह ने नौ चौकों की मदद से 49 बाल पर 64 रन बनाये, जबकि रूद्र ने 34 रन का योगदान दिया।

वहीं फोरेसिंस क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी और फायर क्रिकेट क्लब ने 195 रन से मैच को जीत लिया। फोरेसिंस क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज आशुतोष यादव ने 24 रन का योगदान दिया, जबकि शिव शुक्ला, स्वप्निल, कुशाग्र विकास शून्य पर ही पवेलियन लौट गये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण