फुटबाल : उप्र पुलिस ने एलडीए को हराया, स्पोर्ट्स कालेज ने काल्विन को दी मात

 


लखनऊ, 12 जुलाई (हि.स.)। जिला

फुटबाल लीग मैच में यूपी पुलिस ने एलडीए को व स्पोर्ट्स कालेज ने काल्विन क्लब को

हरा दिया। इन दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने जमकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

चौक स्टेडियम में खेले गये मैच में

उप्र पुलिस की टीम शुरू से ही एलडीए की टीम पर हावी रही। पहले नौ मिनट तक दोनों

टीमों के बीच गोल करने के लिए कसम-कस चलता रहा, लेकिन दसवें मिनट में यूपी पुलिस

के गौरव सिंह ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद 15वें मिनट में यूपी

पुलिस के इमरान ने एक गोल किया। अभी एलडीए की टीम रक्षात्मक होते हुए गोल दागने का

प्रयास कर ही रही थी कि 22वें मिनट में यूपी पुलिस के तरूण ने गोल कर एलडीए को टीम

को काफी पीछे धकेल दिया। इसके बाद पुन: 39वें और 57वें मिनट में गौरव सिंह ने

एक-एक गोल कर दिया और उप्र पुलिस ने एलडीए क्लब को पांच-शून्य से हरा दिया।

दूसरा मैच स्पोर्ट्स कालेज और

काल्विन क्लब के बीच हुआ। इस मैच में स्पोर्ट्स कालेज ने एकतरफा जीत हासिल की।

नौवें मिनट में स्पोर्ट्स कालेज के शिवम ने पहला गोल किया। इसके बाद स्पोर्ट्स कालेज

द्वारा गोल दागने का सिलसिला चलता रहा। 17वें मिनट, 28वें मिनट, 41वें, 49वें और

58वें मिनट में स्पोर्ट्स कालेज ने गोल करते हुए काल्विन क्लब को 7-0 से हरा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा