धीरज ने की शानदार बल्लेबाजी, जलकल ने जीता मैच

 


लखनऊ, 26 नवम्बर (हि.स.)। नगर निगम क्रिकेट टूर्नांमेंट में जलकल की टीम ने मीडिया को 156 रन से हरा दिया। इस मैच में जलकल के बल्लेबाज धीरज वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 बाल पर 94 रन बनाये।

के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गये मैच में जलकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट गवांकर 198 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज धीरज वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 बाल पर 12 चौकों की मदद से 94 रन का योगदान दिया। वहीं अनुराग धानुक ने छह चौकों की मदद से 30 बाल पर 39 रन बनाये, जबकि आमेंद्र प्रताप ने 43 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं मीडिया की पूरी टीम मात्र 42 रन बनाकर 14वें ओवर तक ही पवेलियन लौट गयी और जलकल ने 156 रन से मैच जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन