21वीं एशियन जूनियर (अंडर-20) एथेलेटिक्स चैम्पियशिप में मप्र के देव मीणा ने पोल वॉल्ट में जीता कांस्य पदक
- देव मीणा अंडर 20 विश्व कप पेरू लीमा में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
भोपाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। दुबई में 24 से 27 अप्रैल तक आयोजित 21वीं एशियन जूनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप (अंडर-20) में मप्र राज्य अकादमी के खिलाड़ी देव मीणा ने शनिवार को अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए पोल वोल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक कतर के मो. ए. अब्देल सला ने जीता, जबकि रजत पदक जापान के योशिदा रिकूया के नाम रहा।
जनसम्पर्क अधिकारी विकास खराड़कर ने बताया कि दुबई में आयोजित उक्त चैम्पियनशिप में शनिवार को पोल वाल्ट में मप्र अकादमी के एथलिट देव मीणा 05.10 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक अपने नाम किया, जबकि प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक कतर के मो. ए. अब्देल सला ने 05.51 मीटर की छलांग लगाकर जीता। वहीं, रजत पदक जापान के योशिदा रिकूया के नाम रहा। उन्होंने 05.25 मी की छलांग लगायी।
उल्लेखनीय है कि देव मीणा का यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है। देव मीणा ने गोवा नेशनल गेम्स से पेरू लीमा वर्ल्ड कप के लिए पात्रता अर्जित की थी। गोवा में देव मीणा ने 05.16 मी. की छलांग लगाकर मीट रिकार्ड बनाया था। अन्डर-20 विश्व कप माह अगस्त 2024 में पेरू लीमा में आयोजित किया जाना है। अकादमी के अब तक दो खिलाड़ियों ने इस विश्व कप में पात्रता अर्जित की है। देव मीणा पोल वॉल्ट में और एकता डे 3000 मी स्टिपल चेस इवेन्ट में विश्व कप में प्रतिभागिता करेंगे। वे शनिवार देर रात होने वाली 5000मी. रन में एकता डे और विकास बिंद 3000 मी रन में भी अपनी चुनौति देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद