देहरादून; मोनाल कप क्रिकेट- ईगल्स, हरिकेन और सचिवाल ए ने दर्ज की जीत
देहरादून, 2 नवंबर (हि.स.)। देहरादून अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता ( मोनाल कप) में आज लीग मैचों के आखिरी दिन तीन मैच खेले गए, जिनमें ईगल्स, हरिकेन और सचिवाल ए ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज खेले गए पहले मैच में सचिवालय ईगल्स ने रॉयल स्ट्राइकर्स को 5 विकेट से हराया। मैच में रॉयल स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। चंदन ने 27, अतुल ने 25 रन बनाए।
गेंदबाजी में अरुण सिंह ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल्स ने 19 ओवरों में 05 विकेट के नुक्सान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। भूपेंद्र ने 41, तेजपाल ने 27 रन बनाए। अमित रावत ने 3 विकेट लिए। इस तरह ईगल्स ने मैच 05 विकेट से जीत लिया। फाइटर ऑफ द मैच अमित रावत को और मैन ऑफ द मैच अरूण सिंह को दिया गया।
वहीं, महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में सचिवालय हरिकेन ने सचिवालय राइजिंग को 73 रन से हरा दिया। मैच में हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 03 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। सुनील ने 74, दिवाकर ने 61 और विनोद शर्मा ने 50 रन बनाए। गेंदबाजी में शुभम और शैलेंद्र ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग की टीम कुल 131 रनों पर सिमट गई। सुनील दास ने शानदार 81 रन बनाए। गेंदबाजी में मुकेश ने 4 और अनुज चमोली ने 3 विकेट लिए। इस तरह हरिकेन ने मैच 73 रन से जीत लिया। फाइटर ऑफ द मैच सुनील दास को और मैन ऑफ द मैच सुनील मेंदोला को दिया गया।
वहीं, बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आज के तीसरे मैच में सचिवालय ए ने पैंथर्स को 7 विकेट से हराया। मैच में पैंथर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 122 रनों पर ऑल आउट हो गई । शैलेंद्र ने 47 और सागर पंवार ने 30 रन बनाए। सागर कुमार ने 4 और टिकराज ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ए की टीम ने 16.4 ओवरों में लक्ष्य प्राप्त कर लिया. सागर कुमार ने शानदार 56 रन बनाए। हितेश ने 2 विकेट लिए। इस तरह सचिवालय ए ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। फाइटर ऑफ द मैच शैलेंद्र को और मैन ऑफ द मैच सागर कुमार को दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील