डीबीपी आर.एस. पुरा ने स्माइलपुर में कबड्डी प्रतियोगिता जीती
जम्मू, 30 जनवरी (हि.स.)। अपनी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मनजीत सिंह ने मंगलवार को विजेता टीम यानी डीबीपी (आर.एस. पुरा) को ट्रॉफी सौंपी जिसने स्माइलपुर में आयोजित बावा संतोख नाथ जी नामक कबड्डी टूर्नामेंट जीता है। कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अंकुश तंडोत्रा एवं साहिल तंडोत्रा द्वारा किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री मंजीत सिंह मुख्य अतिथि थे और अन्य प्रमुख लोगों के अलावा अपनी पार्टी के नेता विशाल नरानिया (उद्यमी) भी मौजूद थे। स्माइलपुर स्टेडियम में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के दौरान लगभग 13 कबड्डी टीमों ने मैचों में भाग लिया जिसने हजारों लोगों विशेषकर युवाओं को आकर्षित किया।
इन टीमों के बीच टूर्नामेंट मैचों की श्रृंखला के बाद आर.एस. पुरा की डीबीपी ने फाइनल मैच जीतकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री मंजीत सिंह ने जश्न के बीच विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी।
अपने संबोधन में उन्होंने कबड्डी मैचों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की और आयोजकों की भूमिका की सराहना की जिन्होंने युवाओं के बीच पारंपरिक खेलों को जीवित रखने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों आदि की भागीदारी से ऐसे खेलों का आयोजन शहरों में भी विभिन्न स्थानों पर होते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना जरूरी है क्योंकि इससे नशीली दवाओं की लत और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली के खिलाफ लड़ाई में भी मदद मिलेगी। वहां मौजूद प्रमुख लोगों में पूर्व सरपंच मक्खन लाल, सोहन सिंह काट्टल, शाम लाल, अपनी पार्टी यूथ विंग के ब्लॉक अध्यक्ष बड़ी ब्राह्मणा इरशान चौधरी और अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान