डीएसए ग्राउंड में डे-नाइट इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

 




प्रयागराज, 03 मई (हि.स.)। डीएसए ग्राउंड प्रयागराज में शुक्रवार की शाम 7 बजे डे-नाइट इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त विजय विश्वास पंत एवं मण्डल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी उपस्थित थे। 11 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ बिशप जानशन स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया, जो ड्रा हो गया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच केंद्रीय विद्यालय के आयुष रहे। अभी दूसरा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल और बीएलएस पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा।

पीआरओ ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बिशप जानशन स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कालेज, एआर कानवेंट स्कूल, बीएलएस पब्लिक स्कूल, आर्मी मेमोरियल स्कूल, केवीएस न्यू कैंट और डीएसए अकादमी भाग ले रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश