डेविड वार्नर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक शानदार अनुभव : दुष्मंथा चमीरा
दुबई, 23 जनवरी (हि.स.)। दुबई कैपिटल्स के गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक करीबी मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 मुकाबले में चार विकेट लिए, हालांकि उनका यह प्रदर्शन काम नहीं आ सका और जॉनसन चार्ल्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 170 रन के लक्ष्य का पीछा कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
मैच के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज ने कहा, जॉनसन चार्ल्स एक आक्रामक खिलाड़ी हैं। हमने लेंथ गेंदें फेंकने की गलती की, जिसे उन्होंने सीमा रेखा के पार भेज दिया। दसवें ओवर के बाद पिच पर थोड़ी ओस थी। और इससे निश्चित रूप से हमें दुख पहुंचा है।
चमीरा ने चार्ल्स का विकेट भी लिया, जिन्होंने 51 गेंदों पर 93 रन बनाए। चमीरा ने कहा, यह एक निराशाजनक परिणाम है क्योंकि हमने बल्ले और मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया था। हम 170 रनों का बचाव कर सकते थे।
चमीरा ने यह भी कहा कि डेविड वार्नर के नेतृत्व में ड्रेसिंग रूम साझा करना और मैदान पर उतरना उनके लिए एक अच्छा अनुभव रहा है। उन्होंने कहा, डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बहुत अच्छा अनुभव है। उन्होंने दुनिया भर की सभी प्रमुख लीगों में खेला है, इसलिए यह मेरे लिए अच्छा अनुभव है। सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों के पास बहुत अनुभव है इसलिए मैं इस टीम के साथ मेरे समय आनंद ले रहा हूं।
इस बीच, कैपिटल्स अपने अगले मुकाबले में गुरुवार, 25 जनवरी को अबू धाबी नाइट राइडर्स की मेजबानी करेगी, जिससे अंक तालिका में उनके नाम और अधिक अंक जुड़ने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील