क्रास कंट्री दौड़ : प्रदीप कुमार और प्रतिक्षा यादव ने मारी बाजी
लखनऊ, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय ने पांच किमी का क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता कराया। के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य गेट से शुरू इस प्रतियोगिता में 203 बालक और बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह रहा और अव्वल आने के लिए ठिठरते ठंड में जमकर पसीने बहाये।
नेशनल कालेज से होते हुए सिकंदर बाग चौराह, हनुमान सेतु से स्टेडियम तक पहुंची इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जहां प्रदीप कुमार अव्वल रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रतिक्षा यादव ने बाजी मार ली। वहीं बालक वर्ग में हिमांशु दूसरे स्थान पर, हिमांशु प्रजापति तीसरे स्थान पर, राहुल वर्मा चौथे स्थान पर, अंकित गौतम पांचवे स्थान पर और उत्कर्ष अवस्थी छठें स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर प्रीती यादव, तीसरे स्थान पर आशा वर्मा, चौथे स्थान पर मोनिका उपाध्याय, पांचवें स्थान पर तनप्रीत कौर, छठें स्थान पर मानषा पटेल रहीं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रंजना गुप्ता, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी ए.आर. अंसारी, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शहनवाज हुसैन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित