दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच जोनाथन बैटी ने अपने बल्लेबाजों का किया बचाव
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच जोनाथन बैटी ने अपने बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा है कि टीम की बल्लेबाजी यूनिट में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं हमारे पास मौजूद बल्लेबाजी लाइन-अप से बहुत खुश हूं। यह एक शानदार टॉप सात या आठ हैं, जिसमें स्नेह राणा नंबर आठ पर आती हैं। उन्होंने कहा कि यह लाइन-अप पूरे टूर्नामेंट में खूब रन बनाएगी।
दिल्ली कैपिटल्स को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 50 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। नवी मुंबई के डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर और नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार अर्धशतक जड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। चिनले हेनरी ने 33 गेंदों पर 56 रन की तेज पारी खेलकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच जोनाथन बैटी ने कहा कि मुझे लगा कि यह एक बहुत अच्छी विकेट है। पहले हाफ में, हमने पहले दस ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हम काफी खुश थे। हम एक या दो और विकेट लेना चाहते थे, लेकिन उनके दो बेहतरीन बल्लेबाजों ने मिलकर साझेदारी कर ली।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी योजनाएं अच्छी थीं और गेंद के साथ हमारा प्रदर्शन लगभग 75 प्रतिशत तक काफी मजबूत रहा। हालांकि, कुछ मौकों पर हमारी चूक भारी पड़ी, जिससे विरोधी टीम को आगे निकलने का मौका मिला।
टीम कॉम्बिनेशन और बल्लेबाजी क्रम को लेकर भरोसा जताते हुए बैटी ने कहा कि हम हमेशा आत्ममंथन करते हैं, लेकिन इस ग्रुप की क्वालिटी पर कोई शक नहीं है। लॉरा वोल्वार्ड्ट और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी खिलाड़ी निश्चित तौर पर आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
हार के बावजूद कोच ने सकारात्मक पहलुओं पर जोर देते हुए कहा कि इस मुकाबले से बहुत सी अच्छी बाते सीखने को मिली है। हम इनमें आगे जरूर सुधार करेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स अब अपना अगला मुकाबला रविवार, 11 जनवरी को इसी मैदान पर गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह