वनडे में नियमित मौका मिले तो फिर नंबर-1 गेंदबाज बन सकते हैं सिराज : इरफान पठान
वडोदरा, 11 जनवरी (हि.स.)। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि अगर मोहम्मद सिराज को वनडे क्रिकेट में नियमित रूप से खेलने का मौका मिले, तो वह एक बार फिर दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में शामिल हो सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को वडोदरा के बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 300 रन बनाए।
इस सीरीज में भारतीय टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने आठ ओवरों में 40 रन देकर दो विकेट झटके और कीवी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा।
सिराज की वापसी पर प्रशंसा करते हुए इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “एक समय था जब मोहम्मद सिराज 2022-23 में नंबर एक वनडे गेंदबाज थे। अगर उन्हें नियमित रूप से खेलने का मौका मिले, तो मुझे कोई शक नहीं कि वह फिर से शीर्ष पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने आज शानदार गेंदबाजी की।”
सिराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे। फिलहाल वह आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 569 रेटिंग अंकों के साथ 21वें स्थान पर काबिज हैं।
मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 84 रनों की अहम पारी खेली। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 56 रन और हेनरी निकोल्स ने 62 रन बनाए। विल यंग और ग्लेन फिलिप्स ने 12-12 रन बनाए, जबकि मिचेल हे 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 16 रनों का योगदान दिया। अंत में क्रिस्टियन क्लार्क ने नाबाद 24 रन और काइल जैमीसन ने नाबाद आठ रन बनाए। भारत को जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य मिला है।
भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली। भारत को मैच जीतने के लिए 301 रनों की जरूरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह