सावन की धुआंधार बल्लेबाजी से रेप्ल ने जीता मैच, एनईआर को यूथ क्लब ने हराया

 


लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। शुबोध मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में यूथ क्रिकेट क्लब ने नार्थ इस्टर्न रेलवे की टीम को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में यूथ के विनायक निगम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 68 बाल पर 92 रन बनाये। वहीं लीग के दूसरे मैच में रेप्ल क्रसडर्स क्लब ने यूपी टीम्बर क्रिकेट क्लब को 174 रन से मात दे दी।

रेप्ल क्रसडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में दो विकेट खोकर 321 रन बनाये। सावन कुमार सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 14 चौका और पांच छक्का की मदद से मात्र 83 बाल पर 141 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं आदित्य अनय ने 14 चौका और दो छक्का की मदद से 94 बाल पर 127 रन का योगदान दिया। वहीं सलामी बल्लेबाज शाश्वत पांडेय ने 40 रन बनाया। 321 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टिम्बर की टीम 147 रन ही बना सकी और रेप्ल ने 174 रन से मैच को जीत लिया।

दूसरे मैच में एनईआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में पांच विकेट गवांकर 160 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अन्नु ने 20 रन का योगदान दिया। वहीं अवनीश सिंह ने अपने टीम में सर्वाधिक 57 रन बनाये। सौरभ दुबे ने 38 रन का योगदान दिया। वहीं यूथ क्लब ने छह विकेट गवांकर 165 रन बना लिये और मैच को चार विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सार्थक दीक्षित ने 49 रन का योगदान दिया। वहीं विनायक निगम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आठ चौका और तीन छक्का की मदद से 68 बाल पर 92 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश