सम्यक ने की धुआंधार बल्लेबाजी, लखनऊ ने जीता मैच
अलीगढ़, 03 अक्टूबर (हि.स.)। मेजर एस.डी. गोविल ट्राफी लीग मैच में सीएएल लखनऊ ने चंद्रा क्रिकेट एकेडमी 142 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में लखनऊ टीम के सलामी बल्लेबाज अंश ने शानदार 99 रन बनाये। वहीं सम्यक ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 94 रन का योगदान दिया।
अलीगढ़ के ए.एस.ए. ग्राउंड महुआ खेड़ा स्टेडियम में खेले गये मैच में सीएएल लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट गवांकर 235 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अंश मिश्रा ने 133 बाल पर 99 रन बनाये। वहीं सम्यक त्रिवेदी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 78 बाल पर 94 रन का योगदान दिया। वहीं अमन यादव 20 रन बनाते हुए क्रीज पर अंत तक जमे रहे।
वहीं चंद्रा क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम मात्र 93 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और लखनऊ की टीम ने मैच को 142 रन से जीतकर बढ़त बना ली। चंद्रा टीम में सलामी बल्लेबाज प्रिंस यादव ने अपनी टीम में सर्वाधिक 33 रन बनाये। वहीं तरूण द्विवेदी ने 23 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय