मेलबर्न रेनेगेड्स ने बीबीएल 15 से पहले एंड्रयू टाय के साथ किया करार

 


मेलबर्न, 13 दिसंबर (हि.स.)। मेलबर्न रेनेगेड्स ने बिग बैश लीग (BBL 15) के आगामी सीजन से पहले अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को टीम में शामिल करने की शनिवार को घोषणा की।

रेनेगेड्स का सीजन का पहला मुकाबला सोमवार रात ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले टाय को टीम में शामिल किया गया है, जो चोट के कारण बाहर हुए गेंदबाज टॉम रोजर्स की जगह लेंगे।

एंड्रयू टाय का बिग बैश लीग में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। वह अब तक 105 बीबीएल मैच खेल चुके हैं और 150 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं। खास तौर पर डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी उन्हें लीग के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार करती है।

टीम से जुड़ने पर टाय ने कहा, “मैं इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह एक शानदार टीम है, जिसमें जबरदस्त प्रतिभा है। मैं मैदान पर उतरने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। रेनेगेड्स जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं और कोच कैमरन व्हाइट (व्हाइटी) के नेतृत्व में क्लब जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, वह मुझे काफी पसंद है। कोचिंग स्टाफ के साथ हुई बातचीत से साफ है कि वे जानते हैं कि कैसे खेलना है और उसमें मेरी भूमिका क्या होगी। मैं हमेशा अहम मौकों पर जिम्मेदारी लेने और मुकाबला करने में भरोसा रखता हूं और इस टीम के लिए योगदान देने को लेकर उत्सुक हूं।”

रेनेगेड्स में टाय की मुलाकात कुछ पुराने साथियों से भी होगी, जिनमें पूर्व पर्थ स्कॉर्चर्स के साथी जेसन बेहरेंडॉर्फ शामिल हैं, जो इस साल की शुरुआत में क्लब से जुड़े थे।

वहीं, रेनेगेड्स ने ऑफ-सीजन के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन से भी अलग होने का फैसला किया था। 34 वर्षीय रिचर्डसन अब सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।

रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्स रोज़नगार्टन ने इस साइनिंग को रणनीतिक कदम बताया। उन्होंने कहा, “एंड्रयू का अनुभव और मैच के अहम पलों में असर डालने की क्षमता हमारे लिए बेहद अहम है। वह इस प्रतियोगिता के साबितशुदा खिलाड़ी हैं और हमारी गेंदबाजी में नेतृत्व, संयम और गहराई जोड़ते हैं। हम उन्हें पूरे सीजन में टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाते हुए देखते हैं।”

मेलबर्न रेनेगेड्स को उम्मीद है कि एंड्रयू टाय का अनुभव और कौशल बीबीएल 15 में टीम के प्रदर्शन को नई मजबूती देगा।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे