रेफरी को अपशब्द कहने पर चोंगकिंग महिला फुटबॉल क्लब की अधिकारी पर प्रतिबंध
Sep 4, 2024, 08:13 IST
बीजिंग, 4 सितंबर (हि.स.)। चोंगकिंग योंगचुआन महिला फुटबॉल क्लब की एक अधिकारी पर हाल ही में चीनी शीर्ष डिवीजन मैच में रेफरी के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद छह मैचों का स्टेडियम प्रतिबंध लगाया गया है। चीनी फुटबॉल एसोसिएशन (सीएफए) ने मंगलवार को उक्त घोषणा की।
वुहान के खिलाफ चीनी महिला सुपर लीग मैच के 82वें मिनट में चोंगकिंग की टीम की अधिकारी चेन झूओ ने रेफरी के फैसले का विरोध किया और उन्हें अपशब्द कहे। इसके बाद चेन को रेड कार्ड दिखाया गया।
सीएफए के बयान के अनुसार, चेन पर 30,000 युआन (लगभग 4,210 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे