ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की सफलता पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया हर्ष, दी बधाई
लखनऊ, 04 अगस्त(हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम की विजय को ऐतिहासिक करारा देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय हॉकी टीम के साथ साथ समस्त देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इस जीत को हर देशवासी की जीत बताया और जीत के इस क्रम के निरंतर जारी रहने की कामना की।
सीएम योगी ने रविवार काे अपने एक्स हैंडल पर हैशटैग द हॉकी इंडिया का उपयोग करते हुए लिखा, भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सभी खिलाड़ियों और हर गर्वित भारतीय को हार्दिक बधाई। यह ऐतिहासिक उपलब्धि हर भारतीय की है। यह विजयी यात्रा जारी रहे...जय हिंद। मालूम हो कि क्वार्टरफाइनल मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहने पर मैच का नतीजा निकालने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें भारतीय टीम 4-2 से विजयी रही। अब यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी जीत हासिल करती है तो देश के लिए एक और मेडल पक्का हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / राजेश