केकेआर में वापसी पर बोले चेतन सकारिया- 'ऐसा लग रहा जैसे मैं कभी गया ही नहीं'

कोलकाता, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है। सौराष्ट्र के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को आगामी सीजन के लिए केकेआर ने उमरान मलिक के स्थान पर टीम में शामिल किया है।
सोमवार को आधिकारिक रूप से केकेआर टीम से जुड़ने के बाद सकारिया ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, मैं वापसी कर बहुत खुश हूं। ऐसा लग रहा है कि मैं कभी गया ही नहीं। केकेआर का माहौल हमेशा ऊर्जावान रहता है और इस बार भी खिलाड़ी उसी जोश के साथ तैयारी कर रहे हैं।
27 वर्षीय सकारिया अब तक भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 19 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, उन्हें फरवरी 2024 में चोट का सामना करना पड़ा था और अब वह फिर से पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने पर काम कर रहे हैं।
अपनी तैयारी के बारे में उन्होंने कहा, मैं केकेआर प्रबंधन का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं मानसिक रूप से भी अच्छा महसूस कर रहा हूं और अपनी तैयारियों में जुटा हूं। इसलिए मैं इस सीजन को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वास से भरा हूं।
सकारिया ने केकेआर के बैकस्टेज सपोर्ट स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि टीम में बेहतरीन गेंदबाजी विशेषज्ञ मौजूद हैं। उन्होंने कहा, अगर आपको रणनीति और योजना को लेकर कोई सहायता चाहिए, तो आप ड्वेन ब्रावो के पास जा सकते हैं। वहीं, अगर लय और तकनीकी पहलुओं पर काम करना हो, तो भरत अरुण सर सबसे बेहतरीन विशेषज्ञ हैं। बतौर तेज गेंदबाज, मैं इन दोनों से काफी कुछ सीख सकता हूं।
कोलकाता नाइट राइडर्स 22 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। केकेआर का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय