आईआईएमटी में शुरू हुई सेंट्रल जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल चैंपियनशिप
मेरठ, 26 दिसम्बर (हि.स.)। फुटबाल के पीछे भागते खिलाड़ी। हर किक पर बदलता मैच का रुख। दूसरी टीम के गोलपोस्ट को भेदने की जद्दोजहद करते खिलाड़ी। सर्द मौसम में गर्मजोशी से रोमांच से भरपूर मैच को देखते उत्साहित दर्शक। यह दृश्य आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मंगलवार से शुरू हुई सेंट्रल जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल पुरुष चैम्पियनशिप का है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मंगलवार से सेंट्रल जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल पुरुष चैम्पियनशिप शुरू हुई। मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी नीशू कुमार, विशिष्ट अतिथि आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ दीपा शर्मा, कुलसचिव डॉ वीपी राकेश और मेरठ जिला फुटबाल संघ के सचिव ललित पंत ने मंच से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डॉ वरेंद्र सिंह पटियाल ने अतिथियों को चैंपियनशिप के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के अर्न्तगत हो रही चैंपियनशिप में सेंट्रल जोन की 40 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। अन्तरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी नीशू कुमार ने चौंपियनशिप का शुभारंभ किया।
ग्राउंड वन में पहले मुकाबले में एलएनआईपी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने एमजीकेयूपी विश्वविद्यालय वाराणसी को 3-1 से पराजित किया। दूसरे मैच डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने एकतरफा मुकाबले में मेडिकैप्स विश्वविद्यालय इंदौर को 4-0 से हरा दिया। तीसरे मैच में शारदा विश्वविद्यालय नोएडा ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रेवा को 3-0 से पराजित किया। ग्राउंड-2 में खेले गये पहले मुकाबले में सीसीएस विश्वविद्यालय मेरठ ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहबाद को 2-0 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। दूसरे मैच में प्रयागराज विश्वविद्यालय ने अवध विश्वविद्यालय को 3-1 से हराया। अलीगढ़ विश्वविद्यालय अलीगढ़ ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को 3-1 हराया।
मंच का संचालन डॉ कन्हैया कुमार ने किया। इस अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन डॉ संदीप कुमार, क्रीड़ा अधिकारी अंशी शर्मा, डॉ दीपशिखा राघव, प्रगति राठी, फुटबाल कोच सिद्धार्थ राठी, कोच संदीप शर्मा, डॉ दीवेश चौधरी, डॉ संगीता सिंह, डॉ दीपक, डॉ विजय प्रकाश, अबिनाश सिंह चिब, ज्ञानप्रकाश, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा आदि का योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ कुलदीप/आकाश