प्रियांशु ने की धुआंधार बल्लेबाजी, सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

 


लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। सी.ए.एल डेक्थालान स्पोर्ट्स टी-20 लीग में सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने जे.के. स्पोर्ट्स क्लब को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में सेंट्रल के बल्लेबाज प्रियांशु ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 26 बाल पर 77 रन बनाये।

जे.के. स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट गवांकर निर्धारित 20 ओवर में 141 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अथर्व कुमार ने 18 रन का योगदान दिया। वहीं अपनी टीम में सर्वाधिक 31 रन आदर्श कुशवाहा ने बनाये, जबकि प्रणव सिंह ने 22 रन का योगदान दिया। अभिषेक ने 20 रन बनाये। वहीं सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने मात्र तीन विकेट गवांकर 144 रन बना लिये और मैच को सात विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज हिमांशु शर्मा ने 24 रन बनाये। वहीं प्रियांशु पांडेय ने तीन चौका और 10 छक्का की मदद से मात्र 26 बाल पर 77 रन बनाये। वहीं यश साहनी ने 23 रन का योगदान दिया और अंत तक क्रीज पर जमे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश