डा. सत्यम की चमकी गेंदबाजी, कैरियर डेंटल कालेज ने जीता मैच

 




लखनऊ, 03 दिसम्बर (हि.स.)। इंटर आफिस क्रिकेट टूर्नामेंट में कैरियर डेंटल कालेज ने माइक्रोलिट को पांच विकेट से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में डा. सत्यम अग्निहोत्री की गेंदबाजी चमकी और मात्र सात रन देकर तीन विकेट झटके।

माइक्रोलिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 95 रन ही बना पाये। सलामी बल्लेबाज प्रभनीत सिंह मात्र नौ रन ही बना सके। वहीं सबसे अधिक नीरज वर्मा ने 29 रन का योगदान दिया। रविन्दर वर्मा और शैलेंद्र रावत 11-11 रन बनाये। वहीं कैरियर डेंटल कालेज की टीम ने मात्र पांच विकेट गवांकर 98 रन बना लिये और मैच को 5 विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज डा. सलीम ने 26 रन बनाये। वहीं डा. अपूर्व और डा. अफसार ने 13-13 रन का योगदान दिया। डा. सत्यम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर गेंद डालकर मात्र सात रन देते हुए तीन विकेट झटके। उसमें एक ओवर मेडन रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण