बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2025 : सेमीफाइनल में थमे सत्विक–चिराग, चीनी जोड़ी से मिली हार
हांगझोउ, 20 दिसंबर (हि.स.)। एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पुरुष युगल बैडिंटन जोड़ी सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2025 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को खेले गए मुकाबले में उन्हें चीन की मजबूत जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग ने तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैच में बाहर कर दिया।
भारतीय जोड़ी ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की और पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। हालांकि इसके बाद चीनी खिलाड़ियों ने लय हासिल करते हुए वापसी की और निर्णायक गेम में दबदबा बनाते हुए मैच जीत लिया। सत्विक–चिराग को अंततः 21-10, 17-21, 13-21 से पराजय झेलनी पड़ी, जिससे उनका फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया।
टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने ग्रुप चरण में दमदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया था। अपने पहले मुकाबले में उन्होंने इसी चीनी जोड़ी को हराया था, जबकि दूसरे मैच में इंडोनेशिया की जोड़ी पर जीत दर्ज की। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भी सत्विक और चिराग ने मलेशियाई जोड़ी को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
हालांकि सेमीफाइनल में वे उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और मजबूत संघर्ष के बावजूद खिताबी मुकाबले तक पहुंचने से चूक गए। इसके बावजूद, पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भारत के लिए उत्साहजनक रहा।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय