ब्रिस्टल ओपन स्क्वैश के सेमीफाइनल में पहुंची उर्वशी
ब्रिस्टल, 9 मार्च (हि.स.)। भारत की उर्वशी जोशी अपने पहले प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन फाइनल से अब एक कदम दूर हैं, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंग्लैंड ब्रिस्टल ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
28 वर्षीय उर्वशी ने शुक्रवार देर रात यूएसडी 3000 पीएसए चैलेंजर इवेंट के क्वार्टर फाइनल में उच्च रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिन क्लासेन को 9-11, 11-8, 11-7, 11-7 से हराया।
विश्व की 153वें नंबर की खिलाड़ी और 2023 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की सेमीफाइनलिस्ट, उर्वशी अंतिम-चार चरण में आयरलैंड की उच्च रैंकिंग वाली ब्रेन फ्लिन से भिड़ेंगी।
इस बीच, विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर मौजूद ब्रिएन ने क्वार्टरफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त कोलेट सुल्ताना (माल्टा) को 3-0 से हराया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील