ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 23 नवम्बर को कोरांव तथा मांडा में

 




प्रयागराज, 16 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी विकास खण्डों में सांसद रीता बहुगुणा जोशी के सहयोग से आयोजित की जाने वाली “सांसद खेल स्पर्धा-2023“ का आयोजन 23 नवम्बर को विकास खंड कोरांव के स्थानीय गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में तथा विकास खंड मांडा के मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर में “ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता“ होगी।

यह जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आरपी शुक्ला ने बताया कि कोरांव में केवल विकास खंड कोरांव के तथा इसी प्रकार मांडा में केवल विकास खंड मांड के सभी न्याय पंचायतों की टीमें भाग लेगी। ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत के प्रभारियों से अपील किया है कि वे 23 नवम्बर को प्रातः 9 बजे तक अपने न्याय पंचायत की पूरी टीम के खिलाड़ियों के साथ निर्देशित क्रीड़ा स्थल पर पहुंचकर कोरांव ब्लॉक प्रभारी आशुतोष सिंह व रीतेश तिवारी तथा मांडा ब्लॉक प्रभारी संतोष भास्कर से सम्पर्क करके अपने टीम की भागीदारी सुनिश्चित करा लें।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण