किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में दम दिखायेंगे हिमाचल प्रदेश के अखिल ठाकुर ।
बिलासपुर, 17 नवंबर (हि. स.)। हिमाचल के अखिल ठाकुर पुर्तगाल में होने वाली आगामी वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारतीय किकबॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे जो कि 17-27 नवंबर तक पुर्तगाल में होगी।। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में अखिल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के एक मात्र खिलाड़ी हैं।
इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर के देलग गाँव का निवासी अखिल ठाकुर 89 किलो भार वर्ग किक लाइट व लाइट कांटैक्ट इवेंट में चुनौती पेश करेंगे।जिसमें कुल 83 देश के कुल दो हजार से ज्यादा खिलाडी भाग लेने वाले हैं।
इस सर पर हिमाचल प्रदेश किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष व भारतीय किकबॉक्सिंग संग के महासचिव परशुराम अवार्डी डाक्टर संजय कुमार यादव ने अखिल ठाकुर को भारतीय टीम में चयन होने पर बधाई दी।
अखिल ठाकुर इससे पहले एशियन चैंपियनशिप थाइलैंड बैंकॉक में भारत देश के लिए कांस्य पदक जीत चुके है और राष्ट्रीय स्तर पर 3 स्वर्ण व 2 रजत पदक जीत चुके है ।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/सुनील