भानु प्रताप और फाफामऊ क्लब को मिली जीत

 




-संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट

प्रयागराज, 19 अप्रैल (हि.स.)। भानु प्रताप सिंह क्लब ने श्री सहायक क्लब को सात विकेट और फाफामऊ क्लब ने रिजवी एजुकेशनल ग्रुप को छह विकेट से हराकर संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए।

दौलत हुसैन मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में श्री सहायक क्लब में टॉस जीतकर 16.1 ओवर में 139 रन (वर्तुल शुक्ला 36, बालकेश कुमार 28, निखिल शर्मा 20, अमन मिश्र 3-09, दिव्यांश यादव 2-07, सुव्रत प्रसाद तिवारी 2-27, अक्ष श्रीवास्तव 2-34) बनाए जवाब में भानु प्रताप सिंह क्लब ने 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन (राहुल निषाद 46, नाबाद शुभम गुप्ता 46, अखिल कुमार कश्यप 28, बालकेश कुमार गुलशन वर्मा व अश्वनी तिवारी एक-एक विकेट) बना लिए राहुल को रेलवे के पूर्व क्रिकेटर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

दूसरे मैच में रिजवी एजुकेशनल ग्रुप में 14.4 में 82 रन (विवेक कुमार 18 रोशन सिंह 16, अश्वनी दुबे 3-18, ध्रुव प्रताप सिंह 3-25, प्रियांशु यादव 2-06) बनाए। जवाब में फाफामऊ क्लब ने 7 ओवर में चार विकेट पर 85 रन (अनुज सिंह परिहार 21 नाबाद, यादवेंद्र सिंह 19 नाबाद, जहुरुल 2-23, रवि भारती 2-30) बना लिए। ध्रुव प्रताप सिंह को पूर्व विजी ट्रॉफी क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश अंडर-14 क्रिकेट टीम के मैनेजर मोहम्मद राशिद ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता में कल दौलत हुसैन कॉलेज का मुकाबला भानु प्रताप सिंह क्लब से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप